शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा मोटर्स, विप्रो, एनटीपीसी, सेल और म्यूजिक ब्रॉडकास्ट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, विप्रो, सेल, एनटीपीसी और म्यूजिक ब्रॉडकास्ट शामिल हैं।

टाटा मोटर्स - समूह की मई में कुल होलसेल बिक्री 23% घट कर 82,374 इकाई रह गयी।
सेल - कंपनी घाटे में चल रहे अपने तीन संयंत्र बेच सकती है।
एचसीसी - कंपनी का बोर्ड 17 जून को पूँजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
विप्रो - कंपनी ने नेक्स्ट-जेन एआईऑप्स समाधान पेश करने के लिए मूगसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की कटौती की।
टाइगर लॉजिस्टिक्स - केयर ने कंपनी की बैंक सुविधाओं के लिए क्रेडिट रेटिंग नकारात्मक से स्थिर की।
म्यूजिक ब्रॉडकास्ट - कंपनी ने रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (बिग एफएम) के अधिग्रहण के लिए करार किया।
एनटीपीसी - कंपनी ने 74:26 की इक्विटी भागीदारी के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के साथ संयुक्त उद्यम करार किया।
केपीआई ग्लोबल - राघवेंद्र राओ ने स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया।
आईएफसीआई - कंपनी ने राजेश कुमार गुप्ता को 31 मार्च, 2021 तक मुख्य जोखिम अधिकारी के रूप में नियुक्त किया। (शेयर मंथन, 13 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख