शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इन्फोसिस (Infosys) और टोयोटा मैटेरियल हैंडलिंग यूरोप के बीच हुआ करार

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) और टोयोटा मैटेरियल हैंडलिंग यूरोप (Toyota Material Handling Europe) या टीएमएचई के बीच दीर्घकालिक समझौता हुआ है।

एक आईटी सेवा साझेदार के रूप में इन्फोसिस, टीएमएचई को इसकी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रक्रिया में मदद करेगी। इसमें इन्फोसिस टीएमएचई को एक स्केलेबल डिजिटल हाइब्रिड क्लाउड प्लेटफॉर्म में ट्रांसफॉर्मेशन, आवेदन सेवाएँ, डिजिटल कार्यस्थल, बुनियादी ढाँचा प्रबंधन और एक शानदार डेटा सेंटर ऑपरेशन की सुविधा प्रदान करेगी।
साथ ही इन्फोसिस नेक्स्ट-जेन एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और स्वचालन समाधानों द्वारा समर्थित इनोवेशन और ऑप्टिमाइजेशन एजेंडा को चलाने में मदद करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 745.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गिरावट के साथ 742.50 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 745.90 रुपये और निचला स्तर 737.25 रुपये रहा है।
करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.03% की मामूली कमजोरी के साथ 745.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,25,681.99 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 773.65 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"