
यस बैंक (Yes Bank) के शेयर भाव में 4% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बैंक ने जानकारी दी है कि 17 जुलाई को इसके निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है। उस बैठक में चर्चा के बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किये जायेंगे।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 88.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 87.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 94.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 4.25 रुपये या 4.82% की मजबूती के साथ 92.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर यस बैंक की बाजार पूँजी 21,426.51 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 85.70 रुपये रहा है। दरअसल 85.70 रुपये का निचला स्तर बैंक के पिछले 52 हफ्तों का नहीं, बल्कि इसके पाँच सालों का न्यूनतम भाव है।
बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में बैड लोन के लिए प्रोविजन के कारण बैंक को 1,507 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ था। इसके मुकाबले कारोबारी साल 2017-18 की समान तिमाही में यस बैंक को 1,179.44 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2019)
Add comment