शेयर मंथन में खोजें

हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को मिला करोड़ों रुपये का ठेका

करोड़ों रुपये का ठेका मिलने के बावजूद फाइबर ऑप्टिक केबल (ओएफसी) निर्माता कंपनी हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) के शेयर को कोई सहारा नहीं मिलता दिख रहा है।

कंपनी को सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) से 186.90 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका भारत सरकार के स्पेक्ट्रम कार्यक्रम के लिए नेटवर्क (एनएफएस) कार्यक्रम के तहत सशस्त्र बलों के लिए ऑप्टिकल ट्रांसमिशन बैकबोन नेटवर्क की स्थापना के लिए मिला है।
इस परियोजना के लिए फंडिंग दूरसंचार विभाग करेगा, जबकि बीएसएनएल को परियोजना के लिए नोडल एजेंसी (मुख्य संस्था) के रूप में नियुक्त किया गया है। परियोजना 10 महीनों में पूरी की जानी है।
दूसरी तरफ बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का शेयर 19.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 19.90 रुपये पर खुल कर 19.70 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयरों में सपाट 19.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं।
इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,543.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 31.35 रुपये और निचला स्तर 17.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख