
शुक्रवार को निजी क्षेत्र में देश के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में बैंक का अधिकृत शेयर पूँजी आधार 37% बढ़ा कर 1,100 करोड़ रुपये करने का फैसला लिया गया। यह निर्णय निवेशकों से अधिक पूँजी जुटाने के लिए लिया गया है, जिससे बैंक को लोन ग्रोथ बढ़ाने के लिए ऋण पूँजी बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही बैंक ने प्रत्याशित निवेशकों से भविष्य में पूँजी जुटाने के लिए बातचीत करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवनीत गिल को अधिकार भी सौंपे।
इससे पहले यस बैंक ने हाल ही में एक क्यूआईपी इश्यू से 1,930 करोड़ रुपये जुटाये थे। बैंक का क्यूआईपी इश्यू 08 अगस्त को खुल कर 14 अगस्त को बंद हुआ, जिसमें बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले 23.1 करोड़ इक्विटी शेयरों को 83.55 रुपये प्रति की दर से आवंटित करके 1,930 करोड़ रुपये जुटाये गये।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 2.15 रुपये या 3.75% की मजबूती के साथ 59.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 15,174.34 करोड़ रुपये है। वहीं यस बैंक का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 369.85 रुपये तक ऊपर गया, जबकि 53.15 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2019)
Add comment