
निजी क्षेत्र में देश के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 4% से अधिक की कमजोरी है।
दरअसल खबर है कि यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं।
खबर के मुताबिक पहले 10% हिस्सेदारी बेचने की योजना था, मगर इसमें इजाफा हो सकता है। संभावित खरीदार दुनिया की तीन सबसे प्रमुख तकनीकी कंपनियों में से एक है, जिसने कभी एक बैंक में निवेश नहीं किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में यस बैंक का शेयर गुरुवार के 67.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 67.15 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 64.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब साढ़े 12 बजे बैंक के शेयरों में 2.85 रुपये या 4.19% की कमजोरी के साथ 65.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 16,589.77 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 328.95 रुपये और निचला स्तर 53.15 रुपये रहा है।
बता दें कि पिछले तीन महीनों में यह बैंक के शेयर ने अपना 50% से अधिक मूल्य खो दिया है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)
Add comment