
मॉर्गन क्रेडिट्स (Morgan Credits) ने यस बैंक (Yes Bank) में 2.3% हिस्सेदारी बेच दी है।
मॉर्गन क्रेडिट्स यस बैंक के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा है, जो यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) के परिवार की कंपनी है। कपूर तथा उनके परिवार के स्वामित्व वाली दो कंपनियों, मॉर्गन क्रेडिट्स और यस कैपिटल (Yes Capital) की यस बैंक में 9.65% हिस्सेदारी थी। 15 अगस्त तक मॉर्गन क्रेडिट्स की यस बैंक में 2.76% थी।
अब राणा कपूर के परिवार की यस बैंक में 7.4% हिस्सेदारी रह गयी है। मॉर्गन क्रेडिट्स ने कहा है कि यस बैंक में हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी की विभिन्न योजनाओं द्वारा सब्सक्राइब किये गये कंपनी के बकाया गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के भुगतान के लिए किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में यस बैंक का शेयर 54.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 54.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में उठापटक के बाद साढ़े 10 बजे के बाद से बैंक के शेयर का रुख ऊपर की तरफ है।
करीब 12 बजे बैंक के शेयरों में 3.35 रुपये या 6.19% की मजबूती के साथ 57.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 14,677.03 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 286.65 रुपये और निचला स्तर 52.65 रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)
Add comment