
प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को दो क्षेत्रों में बड़े ठेके मिले हैं।
कंपनी की निर्माण इकाई को पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन व्यवसाय में भारत के अलावा मोजाम्बिक और यूएई में 400केवी ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन, 220केवी सबस्टेशन परियोजना और 765केवी तथा 400केवी ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण कार्य मिला है।
वहीं लार्सन ऐंड टुब्रो के धातुकर्म और सामग्री हैंडलिंग व्यवसाय सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) से झारखंड के हजारीबाग जिले में कोयला खनन परियोजना करंदारी के लिए उच्च क्षमता लंबी दूरी के पाइप कन्वेयर के माध्यम से कोयला कोयला साइजिंग और परिवहन के लिए ठेका मिला है।
लार्सन ऐंड टुब्रो ने इन ठेकों का मूल्य नहीं बताया है, मगर कहा है कि यह "सिग्निफिकेंट" श्रेणी के कार्य हैं। लार्सन ऐंड टुब्रो की अलग-अलग श्रेणियों में से "सिग्निफिकेंट" श्रेणी के ठेका का मूल्य 1,000 से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,426.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 1,423.10 रुपये पर खुल कर 1,407.80 रुपये के निचले भाव तक फिसला। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 10.20 रुपये या 0.71% की कमजोरी के साथ 1,416.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,98,779.59 करोड़ रुपये। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,606.70 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2019)
Add comment