शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के मुनाफे में 83.3% की भारी गिरावट

वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही की तुलना में 2019-20 की समान अवधि में प्रमुख ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड उत्पादक ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के मुनाफे में 83.3% की भारी गिरावट दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा 1,113 करोड़ रुपये से घट कर 185 करोड़ रुपये रह गया। ग्रेफाइट इंडिया की शुद्ध आमदनी भी 2,345 करोड़ रुपये से 62.4% की गिरावट के साथ 882 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा 91.5% घट कर 140 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 69.9% के मुकाबले लुढ़क कर 15.87% रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपेक्षाकृत कम क्षमता उपयोगिता स्तर के कारण ग्रेफाइट इंडिया के नतीजों को सुस्त बताया है, जिनमें आमदनी और मुनाफा अनुमान से कम रहे।
उधर कमजोर नतीजों से ग्रेफाइट के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई में ग्रेफाइट का शेयर 292.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 295.00 रुपये पर खुला, मगर सवा 1 बजे के बाद कंपनी के शेयर में तीखी गिरावट आयी।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 10.70 रुपये या 3.66% की कमजोरी के साथ 282.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 5,516.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,034.25 रुपये और निचला स्तर 255.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख