
टाटा मोटर्स बिजली से चलने वाली गाड़ियों के सेगमेंट में बड़े स्तर पर निवेश की योजना बना रही है।
कंपनी की इस सेगमेंट में अगले 5 साल में 15000 करोड़ रुपए निवेश की योजना है। कंपनी की ईवी सेगमेंट में 10 नए उत्पाद लाने की योजना है। कंपनी ने इस सेगमेंट में नेक्सॉन को बाजार में उतारकर अपनी मौजूदगी पहले से ही दर्ज कर रखी है। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा के मुताबिक इस सेगमेंट में कंपनी और नए उत्पाद लाने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी ईवी सेगमेंट में अलग-अलग तरह के बॉडी स्टाइल्स, कीमत और ड्राइविंग रेंज के विकल्प पर काम करने जा रही है।
कंपनी ने ईवी डिवीजन में प्राइवेट इक्विटी कंपनी टीपीजी (TPG) से 100 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। शैलेश चंद्रा ने जानकारी दी कि औरंगाबाद मिशन फॉर ग्रीन मोबिलिटी के तहत 101 बिजली से चलने वाली गाड़ियों को वहां के निवासियों को डिलीवर किया गया। औरंगाबाद मिशन फॉर ग्रीन मोबिलिटी के तहत 250 गाड़ियों का ऑर्डर मिला है।
देशभर में बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए माहौल विकसित करने की जरूरत है। साथ ही चार्जिंग सुविधा का विस्तार भी जरूरी है। कंपनी के पास महाराष्ट्र में 400 चार्जिंग स्टेशन है जिसमें से 15-20 औरंगाबाद में है और इसकी संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। खास बात यह देखने को मिल रही है कि ग्राहक अपनी बिजली से चलने वाली कार को पहली कार के तौर पर प्राथमिकता दे रहे हैं।
जब कंपनी ने ईवी कार को बाजार में उतारा था तो पहली कार के तौर पर इसकी हिस्सेदारी 20-25 फीसदी थी जबकि फिलहाल यह बढ़कर 65 फीसदी तक पहुंच गया है। टाटा मोटर्स ने 22,000 ईवी गाड़ियां बेची है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2022)
Add comment