शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्प्राउटलाइफ फूड्स का अधिग्रहण करेगी आईटीसी

अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली कंपनी आईटीसी (ITC) की हेल्दी फूड के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने पर जोर है। इस दिशा में कंपनी Sproutlife Foods Pvt Ltd (SFPL) यानी स्प्राउटलाइफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी।

 इस कंपनी के पास डायरेक्ट टू कंज्यूमर ब्रांड यानी डीटूसी (D2C) योगा बार पर मालिकाना हक है। कंपनी ने अधिग्रहण के लिए बाइंडिंग टर्म शीट पर हस्ताक्षर किया है।कंपनी इस करार के तहत 100 हिस्से का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण 3-4 साल के दौरान में चरणों में होगी। शुरुआत में आईटीसी स्प्राउटलाइफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के 47.5 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण कई चरणों में 31 मार्च 2025 तक की जाएगी। बाकी के हिस्से का अधिग्रहण पहले के तय वैल्युएशन के आधार पर किया जाएगा। आईटीसी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में शुरुआती निवेश 175 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह प्राइमरी सब्सक्रिप्शन और सेकेंडरी खरीद (परचेज) के जरिए 39.4 हिस्से का अधिग्रहण होगा। यह अधिग्रहण 15 फरवरी 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी प्राइमरी सब्सक्रिप्शन के जरिए 31 मार्च 2025 तक 80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह एक या एक से अधिक चरणों में होगा। बाकी के 52.5 हिस्से का अधिग्रहण पहले से तय शर्तों के मुताबिक होगा। आपको बता दें कि न्यूट्रिशन आधारित हेल्दी फूड का बाजार 45,000 करोड़ रुपये का है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की आय 68 करोड़ रुपये रही है। कंपनी के प्रस्तावित अधिग्रहण से स्वास्थ्य के प्रति जागरुक ग्राहकों को बेहतर विकल्प मिलेगा। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 0.74% चढ़ कर 334.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 18 जनवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"