
केईसी (KEC) इन्टरनेशनल लिमिटेड को अपने अलग-अलग कारोबार के लिए 1028 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। आपको बता दें कि केईसी (KEC) इन्टरनेशनल लिमिटेड एक वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी (EPC) कंपनी है जो आरपीजी (RPG) ग्रुप का हिस्सा है।
केईसी (KEC) इन्टरनेशनल लिमिटेड के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को ईस्ट एशिया पैसेफिक, मिडिल-ईस्ट और अमेरिका के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को थाईलैंड में 500/230 केवी जीआईएस (GIS) सबस्टेशन के लिए ऑर्डर मिला है। इसके अलावा सऊदी अरब में 110 केवी ट्रांसमिशन लाइन के लिए ऑर्डर मिला है। साथ ही संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) में कंपनी की सब्सिडियरी को मिडिल-ईस्ट में टावर की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है। वहीं अमेरिका में टावर,हार्डवेयर और पोल्स की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी की सब्सिडियरी एसएई (SAE) टावर को मिला है। कंपनी को भारत में लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में एक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ऑर्डर मिला है। भारत और विदेशों में कई तरह के केबल के लिए भी कंपनी को ऑर्डर मिला है।
केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल केजरीवाल ने कहा कि ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन,सिविल कारोबार को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। केईसी (KEC) इंटरनेशनल का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.96% चढ़ कर 461.15 रुपये प्रति शेयर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 मार्च, 2023)
Add comment