
सरकारी कंपनी सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड यानी एसजेवीएन (SJVN) ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसकी ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी को महाराष्ट्र में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।
कंपनी की सब्सिडियरी को 200 मेगा वाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1000 करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान है। आपको बता दें कि कंपनी की पूर्ण रूप से सब्सिडियरी एसजेवीएन (SJVN) ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड यानी एमएसईडीसीएल (MSEDCL) से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। कंपनी को यह सोलर प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में कहीं भी विकसित करना होगा। इस प्रोजेक्ट को 18 महीनों में पूरा करना होगा। महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के साथ हस्ताक्षर होते ही पावर परचेज एग्रीमेंट लागू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित लागत करीब 1000 रुपए है। इस प्रोजेक्ट से से पहले साल में 45.55 करोड़ इकाई बिजली के उत्पादन होने का अनुमान है। वहीं 25 साल के दौरान इश प्रोजेक्ट से करीब 1048 करोड़ इकाई बिजली के उत्पादन होने का अनुमान है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से करीब 5.13 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। कंपनी की 2030 तक 500 गीगा वाट के लक्ष्य को हासिल करने में मददगार होगा।
(शेयर मंथन, 19 मार्च, 2023)
Add comment