शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अदाणी ग्रुप का Kowa होल्डिंग्स के साथ ग्रीन हाइड्रोजन, अमोनिया बिक्री के लिए करार

अदाणी ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अदाणी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर ने एक संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया है। कंपनी ने यह जेवी (JV) ज्वाइंट वेंचर Kowa होल्डिंग्स एशिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया है। इस संयुक्त उपक्रम में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50:50 की होगी।

बॉम्बे डाइंग ने 22 एकड़ जमीन को 5200 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी

वाडिया ग्रुप की कंपनी बॉम्बे डाइंग ऐंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यानी बीएमडीसी (BMDC) ने अपने मुंबई के वर्ली स्थित 22 एकड़ की जमीन को बेचने की मंजूरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने यह जमीन Goisu रियल्टी को बेचने की मंजूरी दी है। यह कंपनी जापान की रियल एस्टेट डेवलपर सुमिटोमो को 5200 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी है।

सुवेन फार्मा में एफडीआई (FDI) को सीसीईए से मंजूरी

फार्मा कंपनी सुवेन फार्मा को कैबिनेट से खुशखबरी मिली है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति यानी सीसीईए (CCEA) ने सुवेन फार्मा में 9589 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है।

कंपनी को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 1145 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

आरपीजी (RPG) ग्रुप की वैश्विक स्तर की इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी (EPC) कंपनी केईसी (KEC) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 1145 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कारोबार के लिए मिला है।

यूनो मिंडा यूरोप में बची हिस्सा खरीदने को यूनो मिंडा बोर्ड से मंजूरी

वैश्विक स्तर की प्रोपराइटरी ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस बनाने वाली यूनो मिंडा ने ऐलान किया कि कंपनी के बोर्ड ने यूनो मिंडा यूरोप में बाकी बच्चे हिस्से को खरीदने के लिए मंजूरी दी है।

हिन्डाल्को का एल्युमिनियम रेल कोच बनाने के लिए इटली की कंपनी के साथ करार

 विश्व की सबसे बड़ी एल्युमिनियम रॉलिंग और रिसाइक्लिंग कंपनी हिन्डाल्को ने इटली की कंपनी के साथ करार किया है। हिन्डाल्को ने इटली की कंपनी मेत्रा (METRA) के साथ हाई स्पीड वाली एल्युमिनियम रेल कोच बनाने के लिए करार किया है।

डीएफसी से टाटा पावर की सब्सिडियरी को 3521 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद

अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी डीएफसी (DFC) ने टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड यानी टीपीआरईएल (TPREL) के लिए वित्तीय मदद को मंजूरी दी है। डीएफसी से टीपीआरईएल को 42.5 करोड़ डॉलर की मदद को मंजूरी मिली है जो करीब 3521 करोड़ रुपये के बराबर है। कंपनी को यह मदद तमिलनाडु में 4.3 गीगा वाट क्षमता वाले सोलर सेल इकाई लगाने के लिए दी गई है।

बीबीएमबी का एसजेवीएन की सब्सिडियरी के साथ पावर परचेज करार

सतलज जल विद्युत निगम ने बीबीएमबी (BBMB) यानी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट यानी पीपीए (PPA) किया है। कंपनी ने यह करार अपनी सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) के जरिए किया है। यह पावर परचेज एग्रीमेंट 18 मेगा वाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए किया गया है।

कार्बन उत्सर्जन तकनीक के लिए टाटा स्टील ने एबीबी के साथ मिलाया हाथ

 

ऑटोमेशन कंपनी एबीबी इंडिया (ABB) ने टाटा स्टील के साथ करार किया है। इस करार के तहत दोनों कंपनियां मिलकर ऐसी तकनीक विकसित करेंगे जिससे स्टील के निर्माण में कार्बन उत्सर्जन की मात्रा कम की जा सके।

केरल स्टेट हाउसिंग बोर्ड से एनबीसीसी को ऑर्डर मिला

सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) को केरल स्टेट हाउसिंग बोर्ड से 2000 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। एनबीसीसी ने केरल स्टेट हाउसिंग बोर्ड यानी केएसबीएच (KSBH) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

पटेल इंजीनियरिंग के संयुक्त उपक्रम को 1275 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

इंफ्रा सेक्टर की कंपनी पटेल इंजीनियरिंग को मध्य प्रदेश में ऑर्डर मिला है। पटेल इंजीनियरिंग को यह ऑर्डर उसकी जेवी (JV) यानी ज्वाइंट वेंचर के साथ मिला है। जेवी को 1275 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में कंपनी की हिस्सेदारी 446 करोड़ रुपये की है।

दक्षिण अफ्रीका की कंपनी एक्टर फार्मा का अधिग्रहण करेगी सिप्ला

दवा कंपनी सिप्ला का फोकस कारोबार विस्तार पर है। इसी कड़ी में कंपनी की सब्सिडियरी ने दक्षिण अफ्रीका की कंपनी एक्टर फार्मा का अधिग्रहण करेगी। सिप्ला की दक्षिण अफ्रीकी सब्सिडियरी सिप्ला मेडप्रो (Cipla Medpro) एक्टर फार्मा का 100 फीसदी अधिग्रहण करेगी।

पुणे इकाई के लिए टाटा मोटर्स का टाटा पावर रिन्युएबल के साथ करार

टाटा मोटर्स और टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी ने पावर खरीद समझौते का ऐलान किया है। आपको बता दें कि टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी (TPREL) टाटा पावर की सब्सिडियरी है। इस करार के तहत 12 मेगा वाट क्षमता के ऑनसाइट सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए किया है।

नजारा टेक के बोर्ड ने 100 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को मंजूरी दी

नजारा टेक के बोर्ड ने 100 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी यह रकम प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी कर जुटाएगी। कंपनी जेरोधा के संस्थापक निखिल और नितिन कामत
को शेयर जारी कर जुटाएगी।

जीएमआर ग्रुप को उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला

जीएमआर (GMR) ग्रुप को स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस यानी (LoA) मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से मिला है। आपको बता दें कि यह ऑर्डर जीएमआर पावर ऐंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड की सब्सिडयरी है। कंपनी की इस सब्सिडियरी का नाम जीएसईडीपीएल है जिसे (GMR Smart Electricity Distribution Private Limited (GSEDPL) जीएमआर (GMR) स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कहा जाता है।

जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में खरीदा हिस्सा

अमेरिका की जानी-मानी निवेश करने वाली कंपनी जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में हिस्सेदारी खरीदी है। जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने 2.58% की हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए शुक्रवार को खरीदी है। जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में हिस्सा खरीद पर 1527 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

 

आपको बता दें कि जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स वहीं कंपनी है जिसने अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश किया था। जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने शेयरों की खरीद89 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी है। हालाकि आपको बता दें कि वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) की सहयोगी क्लोवरडेल इन्वेस्टमेंट (CloverdellInvestment) ने 4.2% हिस्सा कंपनी में बेचा है। जून तिमाही के अंत तक क्लोवरडेल इन्वेस्टमेंट कंपनी में 7.12% हिस्सेदारी थी। 


आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में करीब 60.07% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों की है जबकि बाकी के 39.93% हिस्सेदारी प्रोमोटर्स के पास है। जहां तक पब्लिक शेयरधारकों का सवाल है तो इसमें म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 2.78%, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) की 4.51% हिस्सेदारी है। वहीं केंद्र सरकार की भी बैंक में 3.94% की हिस्सेदारी है। आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक मौजूदा साल में 50% चढ़ा है वहीं पिछले 1 साल में बैंक ने करीब 92% का बड़ा रिटर्न शेयरधारकों को दिया है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 61% की बढ़ोतरी के साथ 765 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। वहीं ब्याज से शुद्ध आय 36% बढ़कर 3745 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही परिणाम के बाद आईसीआईसीआई (ICICI) सिक्योरिटीज ने लक्ष्य बढ़ाकर 95 रुपये प्रति शेयर किया था। शुक्रवार को शेयर एनएसई (NSE) पर 0.16% गिर कर 93.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।

(शेयर मंथन, 2 सितंबर 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"