
वाडिया ग्रुप की कंपनी बॉम्बे डाइंग ऐंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यानी बीएमडीसी (BMDC) ने अपने मुंबई के वर्ली स्थित 22 एकड़ की जमीन को बेचने की मंजूरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने यह जमीन Goisu रियल्टी को बेचने की मंजूरी दी है। यह कंपनी जापान की रियल एस्टेट डेवलपर सुमिटोमो को 5200 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी है।
रकम के हिसाब से यह रकम मुंबई के अब तक की सबसे बड़ी डील है। जमीन बिक्री की यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में बॉम्बे डाइंग को 4,675 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं दूसरे चरण में 525 करोड़ रुपये मिलेंगे। पहला चरण अक्टूबर 2023 तक और दूसरा चरण वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। इस सौदे के पूरा होने के बाद कंपनी को 4300 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्री-टैक्स मुनाफा होगा। कंपनी की माजूदा मार्केट कैप 2900 करोड़ की है। कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल पूरा कर्ज चुकाने में करेगी। कंपनी पर फिलहाल मौजूदा कर्ज लगभग 3969 करोड़ रुपये का है। पिछले एक साल में कंपनी ने करीब 900 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने वित्त में 523 करोड़ रुपये का ब्याज भी दिया था। कंपनी आने वाले समय में डिविडेंड भी देगी। बॉम्बे डाइंग का शेयर करीब 9.01% चढ़ कर 153.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 14 सितंबर 2023)
Add comment