
आरपीजी (RPG) ग्रुप की वैश्विक स्तर की इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी (EPC) कंपनी केईसी (KEC) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 1145 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कारोबार के लिए मिला है।
इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 380 किलोवोल्ट (KV) ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन के डिजाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन की जिम्मेदारी है। यह ऑर्डर किंगडम ऑफ सऊदी (KSA) अरब से मिला है।केईसी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक विमल केजरीवाल ने कहा कि, हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले ऑर्डर से काफी खुश हैं। इस साल में अब तक कंपनी को 7500 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर मिल चुके हैं। यह ऑर्डर सालाना आधार पर पिछले साल के मुकाबले 30% ज्यादा है। इस ऑर्डर के साथ कंपनी सऊदी अरब के मिडिल ईस्ट क्षेत्र में वृद्धि का वाहक बना हुआ है। कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा रेलवे, सिविल, अर्बन इंफ्रास्च्रक्चर, सोलर, ऑयल ऐंड गैस पाइपलाइन और केबल के के क्षेत्र में काम करती है। फिलहाल कंपनी 30 से ज्यादा देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कंपनी का कारोबार 110 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.78% चढ़ कर 682.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 सितंबर 2023)
Add comment