चुनिंदा स्टॉक पर नजर रखें और खरीदारी से पहले बड़े करेक्शन का इंतजार करें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते हफ्ते (08 से 12 जुलाई) बेंचमार्क सूचकांक में सकारात्मक तेजी बनी रही, इसके साथ ही निफ्टी 0.73% ऊपर और सेंसेक्स 522 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।