बाजार में गिरावट आने पर निवेशकों के लिए शरद अवस्थी ने दी ये रणनीति अपनाने की सलाह
अंकुर मोदी : अगर बाजार वर्तमान स्तर से गिरा, तो खरीदारी करनी चाहिए या निवेश के नजरिये से इंतजार करना चाहिए?
अंकुर मोदी : अगर बाजार वर्तमान स्तर से गिरा, तो खरीदारी करनी चाहिए या निवेश के नजरिये से इंतजार करना चाहिए?
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज सोमवार (23 जून) की रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए निफ्टी (Nifty), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company) और इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) के शेयर में सौदे करने की सलाह दी है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और इंजीनियर्स इंडिया के स्टॉक में शुक्रवार (20 जून) के भाव पर 14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक साप्ताहिक चार्ट पर तकनीकी तौर से बाजार ने तेजी की कैंडल बनायी है और दैनिक चार्ट पर इसने हायर बॉटम बनाया है। इसके अलावा, वर्तमान में ये 20 दिनों के सिंपल मूविंग ऐवरेज (एसएमए) के ऊपर कारोबार कर रहा है, जो मोटेतौर से सकारात्मक है।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (23 जून) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में आज सुबह 8.10 बजे के आसपास 19.00 अंकों की सुस्ती नजर आ रही है और ये 0.08% टूट कर 25,003.50 के आसपास मंडरा रहा है।
एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया अपने शेयर धारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने पर विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक बोनस शेयर पर फैसला 26 जून को होने वाली कंपनी की बोर्ड बैठक में लिया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने 2024 में शेयर विभाजन (स्टॉकस्प्लिट) कर चुकी है।
Expert Vijay Chopra: एबीबी इंडिया हेवी इंजीनियरिंग क्षेत्र की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो विद्युत उपकरण और औद्योगिक स्वचालन में अग्रणी है।भारत जिस विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए मेरा मानना है कि अगले 10-15 साल लगातार विकास होता रहेगा।
Expert Vijay Chopra: बीएएसएफ इंडिया केमिकल्स और एग्रोकेमिकल्स क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है, जो निवेशकों को लाभांश भी देती है। यह एक मजबूत फंडामेंटल वाला लंबे समय तक पोर्टफोलियो में होल्ड करने लायक स्टॉक है। काफी करेक्शन के बाद ये स्टॉक अब 5000 रुपये के आसपास है।
Expert Vijay Chopra: शक्ति पंप्स कृषि और औद्योगिक पंप श्रेणी का एक नामी घरेलू ब्रांड है, जो मध्य वर्ग में आता है। इस कंपनी की वितरण श्रंखला सुदृढ़ है और तकनीकी चार्ट पर भी अच्छी संरचना दिख रही है। कंपनी की लाभप्रदता अच्छी है और तीन साल में इसने 30% का आरओई दिया है।
Expert Vijay Chopra: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मेरे पसंदीदा स्टॉक में से एक रहा है। हालाँकि, हाल के समय में ये स्टॉक उतना अच्छा नहीं चला है, जितनी मुझे उम्मीद थी।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज शुक्रवार (20 जून) की रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए निफ्टी (Nifty), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर में सौदे करने की सलाह दी है।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांकों में सुस्त गतिविधि हुई। निफ्टी जहाँ 19, वहीं सेंसेक्स 83 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (20 जून) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में आज सुबह 8.10 बजे के आसपास 42.50 अंकों की तेजी नजर आ रही है और ये 0.17% जोड़ कर 24,799.50 के आसपास मंडरा रहा है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की बैठक में पीएसयू इकाईयों की डीलिस्टिंग से स्टार्टअप के आईपीओ समेत कई अहम मुद्दों पर फैसले लिये गये हैं। ये बैठक सेबी अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे की अध्यक्षता में बुधवार (18 जून) को हुई। पांडे के मार्च में सेबी प्रमुख का पद संभालने के बाद दूसरी बैठक थी।
Expert Vijay Chopra: ऑटो क्षेत्र की एंसीलियरी कंपनी ट्यूब इनवेस्टमेंट्स इंडिया मेरी पसंदीदा स्टॉक में से एक है। कंपनी का मार्केट कैप 56,000-57,000 करोड़ का है और इसके उत्पाद की श्रंखला में काफी विविधता है।
Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि मिडकैप सूचकांक में अभी और करेक्शन हो सकता है। हाँलाकि, इस बारे अभी बहुत स्पष्ट कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन इसने 57,250 के पास से वापसी की है और इसे समर्थन भी मिला है। इस स्तर के नीचे जाने पर ही इसमें गिरावट की आशंका रहेगी।
Expert Vijay Chopra: मैं फंडामेंटल आधार पर मजबूत स्टॉक का चुनाव करता हूँ। मेरे हिसाब से कंपनी फंंडामेंटल आधार पर मजबूत होनी चाहिए और सेक्टर ठीक होना चाहिए। मैं छोटी अवधि पर अधिक फोकस नहीं रखता, लंबी अवधि का नजरिया लेकर चलता हूँ।