शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ शोमेश कुमार से जानिए कैसे करें अपने निवेश का प्रबंधन करें?

निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें अपने निवेश को कैसे प्रबंधन करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि निवेश को कैसे प्रबंधन करें?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि निवेश की दुनिया में एक पुरानी कहावत है  “एक बार निवेश करो और चैन से सो जाओ”, लेकिन आज के बदलते बाजार परिवेश में यह सोच अब पूरी तरह लागू नहीं होती। पहले निवेशकों को यह सलाह दी जाती थी कि किसी भी अच्छे स्टॉक या फंड में लंबे समय के लिए निवेश करें और उसके बाद उसकी चिंता न करें। परंतु अब समय बदल गया है, बाजार का स्वभाव बदल गया है और निवेश चक्र भी पहले की तुलना में छोटा हो गया है। आज की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन की गति इतनी तेज है कि हर निवेशक को समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करनी आवश्यक हो गई है। आज के दौर में समझदार निवेशक वही है जो अपने निवेश को पूरी तरह निष्क्रिय न छोड़े, बल्कि विवेकपूर्ण निगरानी रखे। निवेश का उद्देश्य अब सिर्फ “खरीदकर भूल जाना” नहीं रहा, बल्कि “खरीदकर समझना और समय-समय पर सुधार करना” बन गया है। यही संतुलन निवेशक को दीर्घकाल में स्थिर और बेहतर रिटर्न दिला सकता है।


(शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख