शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें कि निवेशकों को बाल्मर लॉरी शेयर में क्या करना चाहिए?

मुस्तफा शेख जानना चाहते हैं कि उन्हें पबाल्मर लॉरी के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि Balmer Lawrie एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जिसका इतिहास एक सदी से भी अधिक पुराना है। यह कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है जैसे औद्योगिक पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स, ग्रीस और लुब्रिकेंट्स, ट्रैवल एवं टूरिज्म, और हाल के वर्षों में केमिकल्स एवं प्रोजेक्ट्स डिवीज़न में भी सक्रिय है। कंपनी की विविध कार्यप्रणाली और स्थिर व्यवसाय मॉडल इसे निवेशकों के बीच एक भरोसेमंद नाम बनाते हैं। यह स्टॉक फिलहाल तकनीकी दृष्टि से “वॉच लिस्ट” में रखा जा सकता है। दीर्घकालिक निवेशक 200 रुपये के स्तर को एक अच्छा प्रवेश बिंदु (entry point) मान सकते हैं, जबकि 220 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट नए निवेशकों के लिए आकर्षक संकेत देगा। यानी, “200 रुपये सपोर्ट और 220 रुपये रेजिस्टेंस” के बीच यह स्टॉक एक निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है।


(शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख