हल्दी में हल्की तेजी की संभावना
मंडियों में घटते स्टॉक के बीच घरेलू एवं निर्यात माँग में सुधार आने के कारण हल्दी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
मंडियों में घटते स्टॉक के बीच घरेलू एवं निर्यात माँग में सुधार आने के कारण हल्दी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
त्यौहारी सीजन के मद्देनजर दालों की घरेलू माँग में उछाल आने से मंगलवार को चना में तेजी का रुझान बना रहा क्योंकि वर्तमान में मंडियों में स्टॉक भी कमजोर बताया जा रहा है।
इलायची की आवक में कमी के चलते इलायची की हाजिर कीमतों में तेजी का रूझान है।
चने की कीमतों में तेजी की संभावना बनी हुई है।
आगामी दिनों में सटॉकिस्ट और निर्यात माँग में बढ़ने के कारण मंडियों में हल्दी 8300-8500 के स्तर को छू सकती है।