धनिया में रुकावट, हल्दी को 7,150-7,400 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी
हल्दी वायदा (अक्टूबर) की कीमतें पिछले सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुई। अब यदि कीमतें 7,300 रुपये के बाधा और 7,190 रुपये पर सहारा के साथ 7,150-7,400 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।