शेयर मंथन में खोजें

एनआईआईटी (NIIT) के लाभ में जोरदार बढ़त

2017 की अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर एनआईआईटी (NIIT) का राजस्व सपाट रहने बावजूद इसके लाभ में शानदार बढ़ोतरी हुई।

कंपनी का राजस्व पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 210 करोड़ रुपये था, जो 209.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका शुद्ध लाभ 0.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.4 करोड़ रुपये हो गया। इसी कारण शुक्रवार को इसके लाभ में जोरदार तेजी आयी। बीएसई में एनआईआईटी का शेयर शुक्रवार को 12.50 रुपये या 14.01% की मजबूती के साथ 101.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 107.80 रुपये और निचला स्तर 67.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख