शेयर मंथन में खोजें

भूसंपदा

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली। डाओ में 125 अंकों की कमजोर रही, वहीं नैस्डैक में 1.6 फीसदी गिरावट देखी गई। जनवरी महीने की शानदार रोजगार आंकड़े से सेंटीमेंट पर असर देखा गया। जनवरी में 5.17 लाख नए रोजगार जोड़े गए। यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा।

तीसरी तिमाही में अदाणी ट्रांसमिशन का मुनाफा 73 फीसदी बढ़ा

अदाणी ट्रांसमिशन ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 277 करोड़ करोड़ रुपये से बढ़कर 478 करोड़ रुपये हो गया है।

आईटीसी (ITC) का तीसरी तिमाही में का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा

एफएमसीजी (FMCG) कंपनी आईटीसी (ITC) का तीसरी तिमाही में मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 4,156 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,031 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की स्टैंडअलोन आय 16,806 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,265 करोड़ रुपये हो गया है।

सन फार्मा का तीसरी तिमाही में का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा

दवा की नामी कंपनी सन फार्मा का मुनाफा तीसरी तिमाही में 5 फीसदी से बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 2126 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,170 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय और मुनाफे में बढ़ोतरी घरेलू और अमेरिकी बाजार में बेहतर बिक्री से संभव हो सका है।

निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद

डाओ जोंस उतार-चढ़ाव के बीच अंक गिर कर बंद हुआ। नैस्डैक 3% चढ़ कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 0.5 से लेकर 1 फीसदी तक की तेजी देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। हालाकि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई और दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"