शेयर मंथन में खोजें

भूसंपदा

2022 में 4.02 लाख आवास (Houses) बन कर हुए तैयार

कोरोना महामारी के बाद देश के रियल एस्टेट सेक्टर से अच्छी खबर आयी है। देश के सात बड़े शहरों - मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर), दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और कोलकाता में साल 2022 में रियल एस्टेट कंपनियों ने चार लाख से भी ज्यादा आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया।

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में दबाव, सेंसेक्स 241, निफ्टी 72 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजार से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 525 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 1.5% का उछाल रहा।

जनवरी में सरकार की 6 मिनरल ब्लॉक्स नीलामी की योजना

सरकार जनवरी में 6 मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी कराने की योजना बना रही है। मिनरल ब्लॉक्स की यह नीलामी सरकार ओडिशा और राजस्थान में करने की योजना बना रही है। सरकार की ओर से नीलाम किए जाने वाले इन 6 ब्लॉक्स में से 3 जहां बॉक्साइट के माइन्स के हैं वहीं बाकी 3 लाइमस्टोन के ब्लॉक्स हैं।

दीपक फर्टिलाइजर का माइनिंग, केमिकल कारोबार को अलग करने का फैसला

औद्योगिक रसायन और खाद बनाने वाली कंपनी दीपक फर्टिलाइजर्स ऐंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी डीएफपीसीएल (DFPCL) ने कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया है। इस योजना के तहत कंपनी माइनिंग केमिकल्स और फर्टिलाइजर कारोबार को अलग करने का फैसला लिया है।

ओसीडी (OCD) सब्सक्रिप्शन को लेकर वोडाफोन-आइडिया और एटीसी के बीच सहमति

कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया और इसके वेंडर एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच सहमति बन गई है। दोनों के बीच यह सहमति ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स के सब्सक्रिप्शन की तारीख को बढ़ाकर 28 फरवरी 2023 करने को लेकर बनी है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख