शेयर मंथन में खोजें

यूपीएल के अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफे में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज

यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड में वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में मुनाफे में 28.54 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 कंसो मुनाफा 677 करोड़ रुपये से बढ़कर 877 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी की कंसो कंसो आय 8515 करोड़ रुपये से बढ़कर 10, 820 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की अन्य आय 73 करोड़ रुपये रही है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1774 करोड़ रुपये से बढ़कर 2146 करोड़ रुपये आयाहै। पहली तिमाही के दौरान कंपनी का मार्जिन 22% अनुमान के मुकाबले 20.8% से घटकर 19.8% के स्तर पर आया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए आय ग्रोथ गाइडेंस को 10 फीसदी के पुराने स्तर से बदलकर 12-15 फीसदी करने का ऐलान किया है। वहीं कामकाजी मुनाफे के ग्रोथ के 12-15 फीसदी पुराने लक्ष्य को बढ़ाकर 15-18 फीसदी कर दिया है। सालाना आधार पर वॉल्यूम ग्रोथ में 6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। वहीं प्रोडक्शन रियलाइजेशन में 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पहली तिमाही के दौरान यूरोप कारोबार में बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 1730 करोड़ रुपये रहा है। यही नहीं उत्तरी अमेरिका बिक्री भी 47 फीसदी बढ़कर 1800 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यूपीएल के प्रेसिडेंट और सीओओ (COO) माइक फ्रैक ने कहा कि कंपनी ने सबी बाजार में उम्दा प्रदर्शन किया है। भारत में पहली तिमाही में ग्रोथ में धीमा होने की वजह देरी से बुआई रहा है। पहली तिमाही में घरेलू बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 2070 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। बीएसई (BSE) पर यूपीएल का शेयर 3.95 फीसदी चढ़ कर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन 01 अगस्त, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"