बेस मेटल की कीमतों में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट
बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं क्योंकि डॉलर के कमजोर होने, एलएमई में भंडार में गिरावट और प्रमुऽ देशों में मैनुफैक्चरिंग गतिविधियों में रिकवरी होने से कीमतों को मदद मिल सकती है, जबकि आपूर्ति सामान्य होने और भू-राजनीतिक तनाव के साथ धातुओं के उत्पादन में रिकवरी से काउंटर पर दबाव रह सकता है।