ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (03 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके अलावा केन फिन होम्स (Can Fin Homes) के शेयरों में बिकवाली का सुझाव दिया है।