कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मुख्य सूचकांकों में अस्थिरतापूर्ण सत्र देखने को मिला। निफ्टी 48 अंक नीचे रहा, जबकि सेंसेक्स 170 अंक टूट गया। क्षेत्रों में, पूँजी बाजार और मीडिया सूचकांकों में तकरीबन 1.5% की बढ़त आयी, जबकि भारतीय पर्यटन और पीएसयू बैंक सूचकांक में मुनाफावसूली देखने को मिली।