सुंदर आर. छेत्री एक बाजार निवेशक है जानना चाहते हैं कि नायका के शेयरों में आगे क्या होने वाला है? नायका ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसमें निवेश करने से पहले सोच-विचार जरूरी है। आइए, ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग (Tradeswift Broking) के निदेशक संदीप जैन (Sandeep Jain) से जानते हैं कि नायका के शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?