शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें सोने की कीमत का विश्लेषण, सोने में और कितनी तेजी की संभावना है?

सोने और चांदी के बाजार में पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद अब हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है। हालांकि बड़े स्तर पर ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव माना जा रहा है, लेकिन निकट अवधि में कीमतों में सीमित दायरे की चाल बन सकती है। 

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि सोने के अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50-डे मूविंग एवरेज एक मजबूत सपोर्ट की तरह काम कर रहा है, जबकि ऊपर की ओर 4250 डॉलर का स्तर एक अहम रेजिस्टेंस बन चुका है। यह दोनों स्तर अब गोल्ड की दिशा तय करने वाले प्रमुख पॉइंट बन गए हैं। सोने में फिलहाल रेंज-बाउंड मूवमेंट और चांदी में पॉजिटिव बायस के साथ रिलेटिव स्ट्रेंथ देखने को मिल सकती है। आने वाले हफ्ते में निर्णायक ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन ही इनके अगले बड़े ट्रेंड की दिशा तय करेगा।


(शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख