शेयर मंथन में खोजें

निचले स्तर से बाजार में शानदार सुधार, निफ्टी 168, सेंसेक्स 486 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। सीमित दायरे में कारोबार के बीच अमेरिकी बाजार की मिलीजुली चाल रही।

 डाओ जोंस पर 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में 40 अंक फिसलकर बंद हुआ। S&P 500 और नैस्डैक में हल्की बढ़त देखी गई। यूरोप के बाजार में सुस्त कारोबार दिखा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 70 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। 

सेंसेक्स ने 73,556 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,571 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,305 का निचला स्तर तो 22,626 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,737 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,625 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.66% या 486 अंक चढ़ कर 74,339 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.75% या 168 अंक चढ़ कर 22,570 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.63% या 306 अंक चढ़ कर 48,495 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 270 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 800 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 760 अंक सुधरा। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 150 अंकों की तेजी दिखी। वहीं मिडकैप में 222 अंकों की बढ़त देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में नतीजों का एक्शन दिखा। दमदार नतीजों से ऐक्सिस बैंक में 6% और नेस्ले में 2.2% की बढ़त रही। वहीं एसबीआई (SBI) में 5% की तेजी दिखी। नेस्ले के साथ न्यूट्रास्यूटिकल्स को बाजार में उतारने के लिए करार की खबर से डॉ. रेड्डीज में 4.2% की मजबूती देखने को मिली। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोटक बैंक रहा जिसमें आरबीआई की ओर से की कार्रवाई का असर दिखा और शेयर में 11% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं कमजोर नतीजों से एलटीआई माइंडट्री में 2% का नुकसान दिखा। टेक महिंद्रा 1.30% और बजाज ऑटो 1.20% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं नतीजों के असर के तौर पर एचयूएल (HUL) में 1.30% तक का नुकसान देखने को मिला। एसबीआई लाइफ में भी 1% की कमजोरी देखी गई। 

वहीं आज के बाजार में जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें भारत फोर्ज रहा जिसमें ब्रोकरेज की ओर से रेटिंग अपग्रेड और लक्ष्य बढ़ाने से शेयर में 7.20% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। आयनॉक्स विंड बोर्ड से 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी मिली, जिससे शेयर में 7.3% की मजबूती दिखी। एफपीओ की लिस्टिंग और शानदार रिस्पॉन्ससे वोडाफोन आइडिया का शेयर 6% तक चढ़ कर बंद हुआ। अनुमान से कमजोर नतीजों से इंडियन होटल्स के शेयर में दबाव दिखा और शेयर 5 तक गिर कर बंद हुआ।

जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें हिताची एनर्जी रहा जिसमें 13% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं गॉडफ्रे फिलिप्स 9% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। कल की गिरावट के बाद आज एमसीएक्स (MCX)में 8% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। मझगांव डॉक 6.6% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें कमजोर नतीजों से गिरने वालों में ग्लेनमार्क लाइफ साइंस रहा जिसमें 8.6% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं कमजोर नतीजों से डालमिया भारत रहा जिसमें 8.4% तक का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा एस्टर डीएम हेल्थकेयर 4.5% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"