सीमेंट कंपनी एनसीएल इंडस्ट्रीज (NCL IND) ने चौथी तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं। कंपनी ने सीमेंट के साथ-साथ इमारत बनने में इस्तेमाल आने वाले मटीरियल के उत्पादन में भी मजबूत वृद्धि दर्ज की है।
हैदराबाद की सीमेंट कंपनी एनसीएल इंडस्ट्रीज ने 8 अप्रैल यानी सोमवार को चौथी तिमाही जनवरी-मार्च तिमाही के अपडेट जारी किए हैं। कंपनी ने अलग-अलग सेगमेंट में बहुत ही महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की है। कंपनी ने सीमेंट उत्पादन में 4% की बढ़ोतरी हासिल की है और यह सालाना आधार पर बढ़कर 7.30 लाख मीट्रिक टन हो गया है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में सीमेंट उत्पादन 10% बढ़कर 28.89 लाख मीट्रिक टन दर्ज हुआ है। वहीं बिक्री में भी 4% की बढ़त देखने को मिली है और यह 7.39 लाख मीट्रिक टन रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में सीमेंट बिक्री 10% बढ़कर 28.92 लाख मीट्रिक टन रही है। इसके अलावा कंपनी ने सीमेंट बोर्ड सेगमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सेगमेंट में 17% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 21,976 मीट्रिक टन रही है। वहीं डिस्पैच में भी 5% का उछाल देखा गया है और यह 21,651 मीट्रिक टन सालाना आधार पर रहा है।
इसके अलावा रेडी टू मिक्स कंक्रीट यानी आरएमसी (RMC) सेगमेंट बड़े स्तर पर विस्तार देखने को मिला है। उत्पादन और बिक्री के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन रहा है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 23% की बढ़त रही है और यह 85,580 क्यूबिक मीटर के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने डोर्स (doors) की बिक्री में अच्छा प्रदर्शन किया है और यह 5762 इकाई से बढ़कर 6169 इकाई हो गया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.48% चढ़ कर 215.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 9 अप्रैल 2023)
Add comment