शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स शेयर विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

मृणाल कांत जानना चाहते हैं कि उन्हें वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनका वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के बारे में दो साल का नजरिया है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स (Voltamp Transformers) एक ऐसी कंपनी है जो ट्रांसफॉर्मर निर्माण के क्षेत्र में जानी जाती है, और इसका प्रदर्शन बीते कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वर्तमान में कंपनी का वैल्युएशन लगभग 22 गुना सेल्स (Price to Sales Ratio) के आसपास है, जो बताता है कि बाजार ने इसे काफी ऊंचे स्तर पर प्राइस किया हुआ है। लेकिन अब इसमें सेल्स ग्रोथ का डिसलरेशन (विकास दर में गिरावट) साफ दिखाई देने लगा है। फिलहाल एक “वेट एंड वॉच” श्रेणी का स्टॉक है। कंपनी की सेल्स में गिरावट, ग्रोथ के ठहराव और सेक्टर की सुस्ती को देखते हुए इसमें जल्दबाजी में निवेश करना समझदारी नहीं होगी। जो निवेशक पहले से इसमें हैं, वे धैर्य रखें और आने वाले बिजनेस साइकिल सुधार का इंतजार करें। नया दौर आने में समय लग सकता है, लेकिन सही सुधार के साथ यह स्टॉक फिर से मजबूती पकड़ सकता है।


(शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख