इऑन इलेक्ट्रिक (Eon Electric) के शेयर पर लगा सर्किट ब्रेकर
इऑन इलेक्ट्रिक (Eon Electric) को एलईडी स्ट्रीटलाइट प्रोजेक्ट (LED Streetlight projects) के लिए 51 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस ठेके के तहत यह जोधपुर में 60,000 और अलीगढ़ में 13,000 स्ट्रीटलाइट लगायेगी।