शेयर मंथन में खोजें

सन फार्मा करेगी अमेरिकी दवा कंपनी का अधिग्रहण

दवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सन फार्मा, अमेरिकी दवा कंपनी इनसाइट विजन का अधिग्रहण करने जा रही है। सन फार्मा द्वारा बीएसई को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी एक अमेरिकी कंपनी इनसाइट विजन का अधिग्रहण करने जा रही है। इनसाइट विजन मुख्य रूप से नेत्र से संबंधित दवा उत्पाद बनाती है। सन फार्मा,अमेरिकी  में नेत्र दवा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और बेहतर करने के उद्देश्य से यह अधिग्रहण करने जा रही है। कंपनी इनसाइट विजन को अधिग्रहण करने में करीब 4.8 करोड़ अमेरिकी डालर खर्च करेगी।
जुन में समाप्त हुए पिछले 6 महीनों में इनसाइट फार्मा की 38 लाख अमेरिकी डालर कुल आय रही है। वहीं कंपनी का एबीटा घाटा 64 लाख अमेरिकी डालर रहा है और कंपनी का शुद्ध घाटा 75 लाख अमेरिकी डालर था।
सन फार्मा का शेयर आज 879.70 के भाव पर खुला और दोपहर 12.10 बजे 17.30 रुपये या 2% की बढ़त के साथ 884 के भाव पर चल रहा है।
(शेयर मंथन 16 सितंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख