शेयर मंथन में खोजें

दिल्ली हाइकोर्ट ने स्पाइसजेट (Spicejet) से मारन को स्टॉक वारंट देने को कहा

दिल्ली हाईकोर्ट ने सन ग्रुप के प्रबंध निदेशक कलानिधि मारन और उनकी कला एयरवेज को वर्ष 2015 के बिक्री खरीद समझौते के अनुरूप स्टॉक वारंट जारी करने के लिए शुक्रवार को स्पाइसजेट को बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराने को कहा।

इस समझौते के अमल में आने पर एयरवेज के स्वामित्व में भी बदलाव हो जायेगा। जस्टिस मनमोहन सिंह ने दोनों पक्षों को समझौते की शर्तों के साथ आने के लिए कहा है, ताकि मारन की उस याचिका पर फैसला दिया जा सके जिसमें उन्होंने एयरलाइन के शेयरों की खरीद व बिक्री पर रोक लगाने की माँग की थी। स्पाइसजेट ने भी शेयर की खरीद व बिक्री न करने का भरोसा दिलाया है। मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च, 2016 को होगी। (शेयर मंथन, 12 मार्च, 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख