शेयर मंथन में खोजें

राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को मिला 1045 करोड़ रुपये का ऑर्डर

राजेश एक्सपोर्ट्स को सिंगापुर से सोने और हीरों के डिजाइनर रेंज गहनों के निर्यात का ऑर्डर मिला है।

इस ऑर्डर की कीमत 1045 करोड़ रुपये है। इस ऑर्डर की 31 मई 2016 तक पूरी होने की संभावना है। यह ऑर्डर कंपनी के बंगलुरु स्थित उत्पादन कारखाने से किया जाएगा। बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर सोमवार 610.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 613.95 रुपये पर खुले। यह शेयर 623.95 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 603.10 रुपये तक नीचे गया। पूर्वाह्न करीब 11.42 बजे कंपनी के शेयर 4.25 रुपये या 0.70% की बढ़त के साथ 614.40 रुपये पर चल रहा है। 18 फरवरी 2016 को यह शेयर 745.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा था, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 181 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख