शेयर मंथन में खोजें

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स (MIC Electronics) को मिला 12 करोड़ रुपये का ठेका

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स को ऊर्जा दक्षता सेवाओं (Energy Efficiency Services) से 12 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के पीएसयू का एक संयुक्त उपक्रम है। बीएसई में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर सोमवार को 20.15 रुपये पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 20.05 रुपये पर खुला। अपराह्न करीब 12.05 बजे कंपनी के शेयर 0.80 या 3.97% की बढ़त के साथ 20.95 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 334.77 करोड़ रुपये है। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 23.65 रुपये तक ऊपर चढ़ा था और नीचे की ओर 20.10 रुपये तक फिसला था। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए (DMA) के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख