शेयर मंथन में खोजें

टाइड वाटर ऑयल (Tide Water Oil) ने किया यूके की प्राइज थॉमस को खरीदने के लिए समझौता

टाइड वाटर ऑयल (Tide Water Oil) ने यूके की स्नेहक निर्माता कंपनी प्राइज थॉमस होल्डिंग्स को 91.3 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए समझौता किया है।

खबरों के अनुसार कंपनी प्राइज थॉमस होल्डिंग्स के सभी बकाया शेयर खरीदेगी। इसके बाद टाइड वाटर ऑयल के शेयर में बढ़त हुई है।
बीएसई में टाइड वाटर ऑयल का शेयर बुधवार के 6,227.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 6,391.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 6,580.00 रुपये और निचला स्तर 6,360.00 रुपये रहा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 172.00 रुपये (2.76%) की बढ़त के साथ 6,399.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख