शेयर मंथन में खोजें

श्रेयस शिपिंग (Shreyas Shipping) ने अपने बेड़े में जोड़ा नया जलयान, शेयर 13.22% उछले

श्रेयस शिपिंग ने 9वें कंटेनर वेसल एमवीएसएसएल विशाखापट्टनम को अपने बेड़े में जोड़ा है।

यह 18,602 की सकल पंजीकृत टन भार के साथ एक 1613 टीईयू पोत है। बीएसई श्रेयस शिपिंग के शेयर बुधवार 306.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 307.20 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 355 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 304.80 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.42 बजे कंपनी के शेयर 40.50 रुपये या 13.22% की बढ़त के साथ 346.90 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 672.85 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख