शेयर मंथन में खोजें

एक साल में सात फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था

संदीप सभरवाल

आस्‍कसंदीपसभरवाल.कॉम

मेरा अनुमान है कि अगले छह महीने में सेंसेक्स 71,000 और निफ्टी 20,000 के स्‍तर के आस-पास होंगे। 12 महीने की अवधि में सेंसेक्स का लक्ष्य 73,909 और निफ्टी का लक्ष्य 20,500 का बन रहा है। भारत की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त-वर्ष और अगले वित्त-वर्ष 2024-25 में 7% रह सकती है।

भारतीय बाजार के लिए जहाँ कम मुद्रास्‍फीति सबसे बड़ा सकारात्‍मक संकेत होगी, वहीं वैश्विक पूँजी प्रवाह की स्थिति चिंता पैदा कर सकती है। रिजर्व बैंक अभी नौ महीने तक ब्‍याज दरें अपरिवर्तित रख सकता है। अगले 12 महीनों के दौरान भारतीय बाजार का प्रदर्शन विदेशी बाजारों के मुकाबले बेहतर होगा।

(शेयर मंथन, 10 जुलाई 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख