शेयर बाज़ार में सेक्टर और थीम चुनना हमेशा आसान नहीं होता, लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं। सबसे पहले MCX की बात करें तो सोना और चांदी की मजबूत कीमतों का सीधा फायदा इसे मिलेगा।
भले ही इक्विटी एक्सचेंजों पर नियामकीय सख्ती और साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन मान्यता प्राप्त निवेशक (accredited investors) और F&O ट्रेडर्स की श्रेणी बनना बाज़ार के लिए सकारात्मक होगा। AMC कंपनियां जैसे HDFC AMC या Anandrathi Wealth अच्छे परिणाम दे रही हैं। निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और नई कैटेगरी लॉन्च होने से इन कंपनियों के लिए विकास के अवसर बढ़ेंगे। कुल मिलाकर, ये सेक्टर—कमोडिटी एक्सचेंज, एसेट मैनेजमेंट, EMS-PLI कंपनियां, होटल-टूरिज्म, हेल्थकेयर और एविएशन—आने वाले समय में निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान कर सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)