ब्रिटानिया का सब्सिडियरी के जरिए कारोबार विस्तार के लिए संयुक्त उपक्रम का गठन
पैकेज्ड फूड्स कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार फ्रांस की 'चीज' बनाने वाली कंपनी Bel SA के साथ किया है। यह करार कंपनी की सब्सिडियरी ब्रिटानिया डेयरी प्राइवेट लिमिटेड यानी बीडीपीएल (BDPL) ने किया है।