वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में Gail India का मुनाफा बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) के चालू वित्त वर्ष 23-24 के दूसर तिमाही के नतीजे मंगलवार (31 अक्तूबर) को घोषित किये गये। कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 23 की अवधि में 64,050 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की जानकारी दी।