प्रेस्टिज एस्टेट्स की दूसरी तिमाही में प्रीसेल्स में 102% की बढ़ोतरी
रियल्टी कंपनी प्रेस्टिज एस्टेट्स ने दूसरी तिमाही के अपडेट जारी किए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी के प्रीसेल्स में 102% बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का प्रीसेल्स दूसरी तिमाही में 7093 करोड़ रुपये रहा है।