टीपीआरईएल का सैन्यो स्पेशल स्टील के साथ सोलर इकाई लगाने के लिए करार
टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी ने सैन्यो स्पेशल स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट (Sanyo Special Steel) लिमिटेड के साथ करार किया है। आपको बता दें कि टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड यानी टीपीआरईएल (TPREL) की सब्सिडियरी है।