यूनिकेम लैब में 33.38 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी इप्का लैब
फार्मा कंपनी इप्का लैब के बोर्ड ने शेयर खरीद समझौते (SPA) यानी शेयर परचेज एग्रीमेंट को लेकर मंजूरी दी है । यह मंजूरी यूनिकेम लैब में 33.38 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी। इसके लिए इप्का लैब यूनिकेम लैब
को 1034.06 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।