शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें दीर्घकालिक निवेशकों को पौषक शेयरों के साथ क्या करना चाहिए?

पिन्नाकी साहा जानना चाहते हैं कि उन्हें पौषक शेयर के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पौषक लिमिटेड का शेयर लंबे समय के बाद फिर से चर्चा में आया है। कंपनी का शेयर अभी 6,000 रुपये के आसपास के स्तर से चलकर 7,000 रुपये की ओर बढ़ सकता है। हालांकि मानना है कि 7,000 रुपये के ऊपर शेयर में नई खरीदारी करने से पहले दोबारा आकलन करना ज़रूरी होगा। कारण यह है कि मौजूदा वैल्यूएशन लगभग 38 गुना पी/ई अनुपात पर पहुंच चुका है, जो काफी महंगा माना जाता है।


(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख