शेयर मंथन में खोजें

क्या सितंबर के नतीजों से पहले पिरामल फार्मा के शेयर खरीदने का सही समय है?

राहुल वर्मा जानना चाहते हैं कि उन्हें पिरामल फार्मा के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पिरामल फार्मा लिमिटेड (PPL Pharma) देश की प्रमुख दवा निर्माण कंपनियों में से एक है। कंपनी के उत्पाद फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और स्पेशलिटी ड्रग्स सेगमेंट में फैले हुए हैं। हालाँकि, हाल के समय में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुस्ती देखने को मिली है। पिछले कुछ तिमाहियों से पिरामल फार्मा की बिक्री वृद्धि लगभग स्थिर हो गई है। जहाँ पहले कंपनी की मार्जिन 20–21% के आसपास थी, वहीं अब यह घटकर करीब 6% पर आ गई है। यह गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन रही है। पिरामल फार्मा अभी ऐसे दौर से गुजर रही है जिसमें वित्तीय प्रदर्शन कमजोर है और भविष्य की संभावनाएं कंपनी की रणनीति पर निर्भर करती हैं। निवेशकों को परिणामों पर नज़र बनाए रखते हुए ही दीर्घकालीन निवेश रणनीति तय करनी चाहिए।


(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख